प्रश्न 1.
a. कॉपर से अधिक सक्रिय तिन धातुओं के नाम लिखिए |
b. चिप्स की थैली में कौनसी गैस भर देते हैं ताकि उसमें उपचयन न हो |
c. 2PbO + C --> 2 Pb + CO2में कौनसा पदार्थ उपचयित और अपचयित हो रहा हैं |
d. Cu + ______ --> काला रंग का पदार्थ
प्रश्न 2. विस्थापन अभिक्रिया और द्विविस्थापन अभिक्रिया में क्या अन्तर हैं उदाहरण सहित बताइए |
प्रश्न 3. संयोजन अभिक्रिया किसे कहते हैं ? बुझे हुए चुने के निर्माण की विधि लिखिए | इससे सम्बन्धित रासायनिकअभिक्रिया भी दीजिये |
प्रश्न 4. विकृत गंधिता का वर्णन कीजिए तथा एक उदाहरण दीजिये |
प्रश्न 5. ऑक्सीकरण और अपचयन अभिक्रिया को समझाते हुए इनके उदाहरण बताइए |
प्रश्न 6. रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए :
a. BaCl2 + Na2SO4 --> BaSO4 + NaCl
b. Al2(SO4)3 + BaCl2 --> AlCl3 + BaSO4
c. NaCl + AgNO3 --> AgCl + NaNO3
d. H2SO4 + NaOH --> Na2SO4 + H2O
प्रश्न 7. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए एंव प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए |
a. कैल्शियम कार्बोनेट --> कैल्शियम ऑक्साइड + कार्बन डाई ऑक्साइड
b. कॉपर सल्फेट + मैग्नीशियम --> मैग्नीशियम सल्फेट + कॉपर
c. सिल्वर नाइट्रेट + सोडियम क्लोराइड --> सिल्वर क्लोराइड + सोडियम नाइट्रेट
d. हाइड्रोजन गैस + क्लोरिन गैस --> हाइड्रोजन क्लोराइड
No comments:
Post a Comment
add your Idea.........